बिग ब्रेकिंग-केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी आपस में टकराई, हादसे में मंत्री जितिन प्रसाद को लगी हल्की चोट
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई।
बिग ब्रेकिंग
केटी न्यूज़/पीलीभीत
इस वक्त की बड़ी ख़बर पीलीभीत से आ रही है।जहां बीजेपी नेता जितिन प्रसाद बाढ़ पीड़ितों से मिलने मझोला जा रहे थे।तभी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में मंत्री जितिन प्रसाद को भी हल्की चोट लग गई। जबकि पिछली गाड़ी में बैठे मंत्री के रसोइया का दांत टूट गया।
इस घटना की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने दी है। संजीव प्रताप ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री को मामूली गुम चोट आई है। जितिन प्रसाद बाढ़ पीड़ितों से मिलने मझोला जा रहे थे तभी काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई। कार में सवार मंत्री को चोट लग गई हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही है।जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों की समस्याएं जानने के बाद जितिन प्रसाद पूरे मामले में लोगों की मदद के लिए केंद्रीय व उप्र के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे।
केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव शशि मोहन और काफिले में शामिल किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बताया कि इस हादसे के बाद जितिन प्रसाद बिना देर किए दूसरी कार में सवार होकर अगले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकल गए। संयोग से किसी को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। शशि मोहन के अनुसार, जितिन प्रसाद का काफिला मझोला से बिरहनी की ओर जा रहा था कि तभी उनके काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई।