पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, बरामद हुई 14 लाख 85 हजार रुपये"
बिक्रमगंज (रोहतास): पुलिस ने 20 नवंबर को आभूषण व्यवसायी से हुई लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 24 नवंबर को दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट के 9 लाख 85 हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद किए थे।
केटी न्यूज/रोहतास
बिक्रमगंज (रोहतास): पुलिस ने 20 नवंबर को आभूषण व्यवसायी से हुई लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 24 नवंबर को दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट के 9 लाख 85 हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद किए थे। इसके बाद, फरार चल रहे मुख्य आरोपी और लूटकांड के मुख्य योजनाकार, ड्राइवर शंकर यादव को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि लूट की रकम और बढ़ गई है। प्रारंभ में एफआइआर में केवल 2 लाख रुपये की लूट का दावा किया गया था, लेकिन अब पुलिस ने कुल 14 लाख 85 हजार रुपये की लूट की पुष्टि की है। शंकर यादव से पूछताछ में सामने आया कि लूट की असली रकम 14 लाख 25 हजार रुपये थी, जिसमें से पुलिस अब तक 9 लाख 85 हजार रुपये बरामद कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लूटकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले ड्राइवर शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।