दुर्गापूजा की तैयारी: शांति समिति की बैठक आयोजित

शुक्रवार को नोखा थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

दुर्गापूजा की तैयारी: शांति समिति की बैठक आयोजित

केटी न्यूज़/नोखा (रोहतास) 

नोखा (रोहतास) : शुक्रवार को नोखा थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ मकसूदन चौरसिया, वीडियो अतुल गुप्ता, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पूजा समिति के सदस्य, सभापति राधेश्याम सिंह, उपसभापति धनजी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज चंदेल, मुखिया दयानंद सिंह, रंजीत पासवान, वार्ड पार्षद सदस्य मनोज कुमार, और सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ, आफताब आलम, राकेश कुमार, गांधी चौधरी, रमेश चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस और दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और लाइसेंस के तहत निर्धारित रूट पर ही समय पर जुलूस का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि पूजा को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि पूजा के दौरान यदि कोई अफवाह फैलाता है या शांति भंग करता है, तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अभी से ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर रही है ताकि समय रहते आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा सकें। बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अधिकारियों के साथ-साथ अन्य उपस्थित लोगों ने भी बैठक को सफल बनाने में योगदान दिया।