"खनन विभाग और कछवां पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए"
खनन विभाग और कछवां पुलिस ने मिलकर एक छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। कछवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि यह अभियान थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनटोला में चलाया
केटी न्यूज़/रोहतास
काराकाट (रोहतास): खनन विभाग और कछवां पुलिस ने मिलकर एक छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। कछवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि यह अभियान थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनटोला में चलाया गया, जहां तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े गए।
पुलिस को देखते ही तीनों चालक फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टरों के खिलाफ संबंधित विभागीय कानूनी कार्रवाई की गई है, और इन ट्रैक्टरों को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिकों और चालकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
मितेश कुमार ने यह भी कहा कि बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान खनन निरीक्षक राहुल कुमार, थानाध्यक्ष मितेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई कन्हैया सिंह यादव, एएसआई नवलेश प्रसाद सिंह, अक्षय लाल पासवान और अन्य पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।