कैमूर पहाड़ी पर गुप्ता धाम जाने के दौरान भीषण हादसा, गाड़ी पलटने से 30 लोग नदी में डूबे,मरने वालों दो बक्सर की महिला

सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ताधाम जाने के रास्ते में आज सुबह पिकअप वैन पलट जाने से पांच लोग जख्मी

कैमूर पहाड़ी पर गुप्ता धाम जाने के दौरान भीषण हादसा, गाड़ी पलटने से 30 लोग नदी में डूबे,मरने वालों दो बक्सर की महिला

केटी न्यूज़/सासाराम:बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सासाराम से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। 

मिली जानकारी के अनुसार सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ताधाम जाने के रास्ते में आज सुबह पिकअप वैन पलट जाने से पांच लोग जख्मी हो गए हैं। जबकि इस हादसे में  30 लोगों को डूबने की आशंका है। घटना में तीन लोगों की मौत बताई जा रही है और 25 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं।

घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज चेनारी पीएचसी में चल रहा है। सभी श्रद्धालु भोजपुर और बक्सर जिला के बताए जाते हैं।वहीं, कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है । इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी जा रही है। मृतकों की पहचान बक्सर के डुमरांव की रहने वाली मीरा देवी, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी 60 वर्षीय परमेश्वरा देवी के रूप में हुई है। वहीं दो महिलाओं कि पहचान भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती देवी तथा बिहिया थाना के बेलवनिया गांव निवासी तेतरा देवी के रूप में हुई है।