सीएम नीतीश कुमार ने करगहर में स्व. रामायण राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, वृक्षारोपण किया
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करगहर प्रखण्ड के कुशही ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामायण राय की नौवीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शिरकत की।
केटी न्यूज़ / करगहर
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करगहर प्रखण्ड के कुशही ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामायण राय की नौवीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर सीएम ने स्व. रामायण राय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उसके बाद वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों, जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम ने लगभग 20 मिनट तक कार्यक्रम में भाग लिया और इसके बाद हेलिकॉप्टर से पटना लौट गए।
गौरतलब है कि स्व. रामायण राय बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय के पिता थे। सीएम के स्वागत में उनके लिए विशेष पुष्प हार तैयार किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सीएम कुछ देर मंच पर रुके, इसके बाद प्रतिमा स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया और परिसर में पौधा रोपण किया। इस मौके पर जदयू के मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, जमां खान, संतोष सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
सीएम के दौरे को लेकर कुशही ग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा, डीएम उदिता सिंह और एसपी रोशन कुमार सुबह से ही सुरक्षा के मद्देनजर अपने दल-बल के साथ गांव में मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के अलावा कई अधिकारियों की भी तैनाती की गई थी, जिसमें एडीएम चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी विजय पाण्डेय, एसडीएम, एसडीपीओ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह था। इस मौके पर पूर्व मंत्री और चेनारी विधायक मुरारी गौतम, पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, अनिल यादव, रिंकू सिंह, जिला प्रवक्ता अलख निरंजन समेत कई अन्य नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।