"काराकाट में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन"

काराकाट (रोहतास) में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सोनवर्षा और किरही पंचायत में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद ने किया।

"काराकाट में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन"

केटी न्यूज/ काराकाट (रोहतास)

काराकाट (रोहतास) में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सोनवर्षा और किरही पंचायत में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद ने किया।

इस मौके पर स्वच्छता कर्मियों और स्कूल के बच्चों ने मिलकर विद्यालय, पंचायत भवन और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। सोनवर्षा पंचायत भवन के परिसर की सफाई की गई और श्रमदान भी किया गया।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद एक किलोमीटर लंबी ह्यूमन चेन बनाकर "स्वच्छता ही सेवा है" और "बिना स्वच्छ कुछ भी स्वस्थ नहीं है" जैसे नारे लगाते हुए रैली निकाली गई।

इस कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद, स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया सिंह (सोनवर्षा पंचायत), रविंद्र कुमार (किरही पंचायत), पंचायत सचिव रंजन कुमार, स्कूली बच्चे और सफाई कर्मी शामिल थे।