सासाराम में विद्युत विभाग का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया, योजनाओं से बढ़ी विद्युत आपूर्ति
विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम में विद्युत विभाग का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता सहायक विद्युत अभियंता सासाराम (शहरी) संदीप कुमार गुप्ता ने की।
केटी न्यूज़/रोहतास
सासाराम (रोहतास): विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम में विद्युत विभाग का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता सहायक विद्युत अभियंता सासाराम (शहरी) संदीप कुमार गुप्ता ने की।
विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि बिहार राज्य विद्युत बोर्ड का गठन नवंबर 2012 में कंपनी एक्ट के तहत किया गया था, और इसी उपलक्ष्य में हर साल 1 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा शुरू की गई "हर-घर बिजली योजना" से उन सभी परिवारों को मदद मिली है जो बिजली से वंचित थे।
विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्राविम ने बताया कि बीआरजीएफ, आईपीडीएस, आरडीएसएस आदि योजनाओं के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नग्न तारों को केबलिंग में परिवर्तित किया जा रहा है। इससे विद्युत ऊर्जा की हानि को कम किया जा सकेगा और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि विभाग के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 22 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 23 से 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है।
लो-वॉल्टेज की समस्या से निबटने के लिए उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने 15,343 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि सिंचाई के लिए निर्धारित दर 6.74 रुपये है, जिसमें बिहार सरकार 6.19 रुपये का अनुदान दे रही है, जिससे किसानों को केवल 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत बिल चुकाना होगा। स्थापना दिवस समारोह में विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ प्रवीण कुमार, वरीय प्रबंधक हरेंद्र कुमार पांडेय, सहायक विद्युत अभियंता परियोजना उत्तम कुमार, सहायक अभियंता सासाराम ग्रामीण उज्जवल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता राजस्व समरजीत कुमार, और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।