स्वच्छता जागरूकता अभियान: बीडीओ ने लोगों को दिलाई शपथ
संझौली (रोहतास): स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में किया गया।
केटी न्यूज/ संझौली (रोहतास)
संझौली (रोहतास): स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बीडीओ प्रभा कुमारी ने प्रखंड और अंचल के कर्मचारियों तथा उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
शपथ लेते हुए बीडीओ ने कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हमें अपने गांव, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थानों और घरों के आसपास सफाई बनाए रखनी होगी। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को करने देंगे।"
शपथ के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में श्रमदान कर सफाई का कार्य किया गया। बीडीओ ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों और आसपास से होनी चाहिए और यह अभियान जन भागीदारी से ही सफल होगा।
इस कार्यक्रम में बीसीओ मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार दीपांकर, बीइओ परवेज आलम, ऑडिटर खुशबू कुमारी और स्वच्छता कर्मी आदि भी उपस्थित थे। बीडीओ ने प्रखंडवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।