दिल्ली से डुमरी तक गूंजेगा सम्मान, गणतंत्र दिवस पर डुमरी मुखिया दंपती होंगे राष्ट्र के विशेष अतिथि

सिमरी प्रखंड की डुमरी पंचायत के लिए यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि सम्मान, गौरव और उपलब्धि की ऐतिहासिक यात्रा है। आगामी 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में डुमरी पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुंवर और उनकी पत्नी शोभा देवी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह अवसर न केवल पंचायत के लिए, बल्कि पूरे बक्सर जिले के लिए गर्व का विषय बन गया है।

दिल्ली से डुमरी तक गूंजेगा सम्मान, गणतंत्र दिवस पर डुमरी मुखिया दंपती होंगे राष्ट्र के विशेष अतिथि

-- महिला हितैषी पंचायत की पहचान ने दिलाया राष्ट्रीय मंच, ग्रामीण विकास की कहानी पहुंचेगी लाल किले तक

केटी न्यूज/डुमरांव

सिमरी प्रखंड की डुमरी पंचायत के लिए यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि सम्मान, गौरव और उपलब्धि की ऐतिहासिक यात्रा है। आगामी 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में डुमरी पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुंवर और उनकी पत्नी शोभा देवी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह अवसर न केवल पंचायत के लिए, बल्कि पूरे बक्सर जिले के लिए गर्व का विषय बन गया है।इस संबंध में बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्था, पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक द्वारा आधिकारिक पत्र जारी किया गया है।

जैसे ही यह सूचना डुमरी पंचायत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची, खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने इसे पंचायत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय बताया।ग्रामीणों का कहना है कि यह सम्मान किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उस सोच और कार्यशैली को मिला है, जिसने पंचायत की तस्वीर बदली है। डुमरी पंचायत का इस वर्ष “महिला हितैषी पंचायत” के रूप में चयन होना इस उपलब्धि की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वावलंबन और अधिकारों को लेकर किए गए प्रयासों ने पंचायत को राज्य से आगे राष्ट्रीय पहचान दिलाई है।मुखिया प्रेम सागर कुंवर के नेतृत्व में डुमरी पंचायत में सरकारी योजनाएं कागजों से निकलकर जमीन पर नजर आने लगी हैं।

नल-जल योजना से शुद्ध पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन से स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के घर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से बुजुर्गों और जरूरतमंदों को सहारा मिला है। वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल की गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार पंचायत की पहचान बन चुका है।इस उपलब्धि की खुशी में पंचायत में मिठाइयां बांटी गईं।पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुखिया दंपती को बधाई देते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

लोगों का कहना है कि डुमरी की सफलता अन्य पंचायतों के लिए भी एक उदाहरण बनेगी।मुखिया प्रेम सागर कुंवर ने कहा कि यह सम्मान उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि डुमरी पंचायत की जनता, पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी पारदर्शिता, विकास और जनकल्याण ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।अब 26 जनवरी को जब दिल्ली में गणतंत्र दिवस की झांकी सजेगी, तब डुमरी पंचायत की विकास गाथा भी राष्ट्र के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।