रघुनाथपुर स्टेशन पर सुविधाओं की मांग तेज़, रेल यात्री समिति का दो दिवसीय धरना शुरू

धरने की शुरुआत की। समिति के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पाठक की अगुवाई में आयोजित इस आंदोलन में सैकड़ों लोग शामिल हुए और स्टेशन की बदहाल स्थिति पर तीखा आक्रोश जताया।

रघुनाथपुर स्टेशन पर सुविधाओं की मांग तेज़, रेल यात्री समिति का दो दिवसीय धरना शुरू

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं से लैस करने की मांग को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति ने शनिवार से दो दिवसीय धरने की शुरुआत की। समिति के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पाठक की अगुवाई में आयोजित इस आंदोलन में सैकड़ों लोग शामिल हुए और स्टेशन की बदहाल स्थिति पर तीखा आक्रोश जताया।

धरने के दौरान वक्ताओं ने साफ कहा कि यात्रियों की मूलभूत ज़रूरतों की लगातार अनदेखी अब असहनीय हो चुकी है। प्रमुख मांगों में श्रमजीवी एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों का रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करना शामिल है। इसके अलावा स्टेशन पर प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं की बहाली की मांग भी जोर-शोर से उठाई गई।

समिति के संयोजक नागेंद्र मोहन सिंह ने चेतावनी दी कि यदि रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर इन मांगों को टाल दिया तो आंदोलन और उग्र होगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से आवाज़ उठाई जा रही है, लेकिन समाधान नहीं मिला। इस बार अगर अनदेखी हुई तो रेल चक्का जाम जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।

धरने में शामिल ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों से भी समिति ने अपील की कि वे इस लड़ाई में साथ आएं, क्योंकि यह किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि आम रेल यात्रियों के अधिकारों का आंदोलन है। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे प्रशासन की सुस्ती ने यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रखा है और अब इस उपेक्षा के खिलाफ निर्णायक संघर्ष होगा।

सभा में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 6 और 7 सितंबर को धरना समाप्त होने के बाद भी यदि मांगें पूरी नहीं होतीं तो बड़े पैमाने पर जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। धरना स्थल पर माहौल जोशीला रहा और बार-बार यह घोषणा होती रही कि अब समझौता नहीं होगा।

मौके पर सीताराम ठाकुर, जावेद अख्तर, संदीप कुमार राय, शिव प्रसाद पांडेय, सत्येंद्र कुमार, प्रभुनाथ पाल, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और आंदोलन को समर्थन दिया।