एसपी ने किया सिमरी थाने का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने रविवार की देर शाम सिमरी थाना की औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। जांच के क्रम मे लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश अनुसंधानकर्ताओं को दिया गया।

- एसपी के निरीक्षण से पुलिसकर्मियों की बढ़ी रही मुश्किलें, अपराध नियंत्रण व तस्करी पर रोक लगाने का दिया निर्देश
केटी न्यूज/सिमरी
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने रविवार की देर शाम सिमरी थाना की औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। जांच के क्रम मे लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश अनुसंधानकर्ताओं को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ी रही। एसपी शुभम आर्य ने ईद व रामनवमी पर्व की मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। आगामी पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखने की नसीहत दी गई। एसपी ने निरीक्षण के क्रम मे आगन्तुक पंजी ,गुंडा पंजी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की पंजी, का अवलोकन किया एवं सभी पंजियों को हमेशा अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया। अनुसंधान कर्ताओं को लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन व कांडों में वांछित अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
वहीं, एसपी ने अपराध नियंत्रण व शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में फरार अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज तथा शराब तस्करी पर लगाम लगाए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कमलनयन पाण्डेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।