रेलवे जोनल के ट्रेंनिंग सेंटर के पास गढे में अज्ञात युवक का मिला शव सनसनी

रेलवे जोनल के ट्रेंनिंग सेंटर के पास गढे में अज्ञात युवक का मिला शव सनसनी

अज्ञात युवक के शिनाख्त में जुटी पुलिस

केटीन्यूज/गाजीपुर

शहर कोतवाली अंतर्गत रेलवे जोनल ट्रेंनिंग सेंटर के पीछे स्थित एक गड़ही में अज्ञात युवक का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। कचहरी के समीप स्थित गड़ही से 35 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात युवक के बारे में जानकारी करना शुरु किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

स्थानीय लोगों के अनुसार गड़ही के पास ही सहजन के पेड़ से बगल के ही लोग सहजन तोड़ने के लिए गए थे और जब उनकी नजर पानी पर पड़ी तो देखा कि वहां पर एक शव पड़ा है। इसकी जानकारी उन्होंने आस-पास के लोगों के साथ पुलिस को भी दी।जानकारी के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शिनाख्त करने में जुट गई। साथ ही

फॉरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने में जुट गई। बता दें कि पड़ोसियों ने यह बताया कि दो दिन पूर्व मध्यरात्रि को लगभग दो से ढाई बजे के बीच मोहल्ले के कुत्ते भौंक रहे थे। जब हम लोग बाहर निकल कर देखे तो बाहर कोई भी नही था। इसके बाद हम लोग फिर से अपने घर के अंदर चले गए।