गाजीपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तमंचा व कारतूस बरामद, दो गिरफ्तार

गाजीपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तमंचा व कारतूस बरामद, दो गिरफ्तार

केटीन्यूज/गाजीपुर

पुलिस ने जनपद में अवैध असलहा फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया है। यह कामयाबी खानपुर थाना पुलिस के साथ ही स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा किया गया है। बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। वहीं, इनके कब्जे से 12 अवैध तमंचा, कारतूस तथा तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि ये लोग अवैध असलहों को आस-पास के जिलों में बेचते थे।

क्या बोले एसपी ओमवीर सिंह

पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। ऐसे में खानपुर थाने की पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा खानपुर थाना क्षेत्र के भुजेहुआ जियापुर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। इस बीच संदेह के आधार पर एक बिना नंबर के बाइक सवार को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रामधारी राजभर निवासी बसहीं थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ बताया। इस दौरान उसकी जांच की गई तो उसके पास से 315 बोर का पांच अवैध तमंचा और तीन कारतूस बरामद किया गया।

कई अवैध असलहे बरामद

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए असलहा तस्करों से पूछताछ के बाद अभियुक्त रामधारी की निशानदेही पर ग्राम मिश्रौली उर्फ चिलबिली थाना कासिमाबाद से अन्य अभियुक्त सरवन विश्वकर्मा को घर से 315 बोर का 05 अवैध तमंचा और 02 कारतूस, 12 बोर का दो अवैध तमंचा और दो कारतूस तथा छह अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचे का ढांचा व भारी मात्रा में असलहा बनाने की सामाग्री और उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में बेचते थे हथियार

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोग मिलकर अवैध असलहा बनाने और पूर्वांचल के कुछ जिलों में बेचने का काम करते है। इसमें सरवन विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध रुप से तमंचा बनाने तथा रामधारी राजभर का काम बने हुए तमंचों को ले जाकर नए लड़कों को अच्छी कीमत पर बेचना था

। इस काम से मिले पैसों को अभियुक्तगण आपस में आधा-आधा बांट लेते थे। उन्हीं पैंसों से हम लोग अपना व अपने परिवार का जीवन-यापन तथा अपने शौक पूरे करते थे। अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोग पूर्व में भी पकड़े और जेल जा चुके है. पुलिस ने अभियुक्तों ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।