नेशनल हाई-वे पर बक्से में मिला महिला का शव,पुलिस छानबीन में जुटी, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त

जनपद के मरदह थाना अंतर्गत नेशनल हाई-वे पर कंसहरी भवानीपुर गांव एफसीआई गोदाम के सामने एक बक्से में महिला का शव मिला।

नेशनल हाई-वे पर बक्से में मिला महिला का शव,पुलिस छानबीन में जुटी, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त
Women Body

केटी न्यूज़/गाजीपुर

जनपद के मरदह थाना अंतर्गत नेशनल हाई-वे पर कंसहरी भवानीपुर गांव एफसीआई गोदाम के सामने एक बक्से में महिला का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक बक्से में महिला का शव प्लास्टिक से सील किया हुआ मिला है।

 

वाराणसी-गोरखपुर हाई-वे पर भवानीपुर गोदाम के पास रविवार की रात ग्रामीणों की नजर एक स्टील के बक्से पर पड़ी। लोगों ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से को खोला तो प्लास्टिक से सील महिला का शव पड़ा मिला। महिला की उम्र 40 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भिजवाया। थानाध्यक्ष मरदह धर्मेंद्र पांडेय ने बताया महिला का शव बक्से में मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।