पांच वांछित हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे , हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद

पांच वांछित हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे , हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद

केटी न्यूज/गाजीपुर

जिले की स्वाट, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर क्षेत्र के मोतीनगर चट्टी पर तेरह मई को मारपीट कर मौत के घाट उतारने के आरोपी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि पुलिस टीम ने उन्हें पीजी कालेज चौराहे के पास से भोर के करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो लाठी व एक कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है।

घटना में प्रयुक्त बांस की लाठी अभियुक्त रामायन बिन्द की निशानदेही पर तथा अभियुक्त कृष्णा बिन्द की निशानदेही पर एक कुल्हाडी एवं अभियुक्त अंगद बिन्द की निशानदेही पर बांस की लाठी बरामद की गई। बताते चलें कि बीते 13 मई को ग्राम परमेठ बिंदपुरवा निवासी दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें गंभीर रूप से घायल राजकिशोर बिन्द पुत्र अन्तु बिन्द की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

थाना कोतवाली पर राजकिशोर बिंद की पत्नी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। इसमें  वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोगों से 13 मई 2024 की रात लगभग नौ बजे मोतीनगर चट्टी (भटौली) पर  राजकिशोर बिन्द व अन्तु बिन्द तथा उनके घरवालों से दुकान से सामान खरीदने तथा पैसे की लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था।

जिसमें हम लोगों द्वारा उन लोगों को लाठी -डेडा व कुल्हाड़ी से मारा गया, जिसमें वह लोग घायल हो गए। हम लोग घटना के बाद वहां से भाग गए। बाद में हम लोगों को मालूम हुआ कि राजकिशोर बिन्द की अस्पताल में मृत्यु हो गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कृष्णा बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द, अंगद बिन्द पुत्र लालबहादुर बिन्द, गजनी बिन्द उर्फ शैलेश कुमार पुत्र स्व. राजदेव बिन्द, टुनटुन बिन्द उर्फ बुलेंद्र कुमार पुत्र

रामदयाल बिंद तथा रामायन बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द निवासीगण परमेठ (बिन्द का पुरवा) थाना करंडा जनपद गाजीपुर रहे।गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीनदयाल पांडेय तथा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।