शराब पीने के मामले में सीनियर चिकित्सक गिरफ्तार

मुंगेर सदर अस्पताल के सीनियर चिकित्सक डॉ. असीम को पुलिस ने शराब पीने के मामले में उनके घर बेलन बाजार से गिरफ्तार किया है।

शराब पीने के मामले में सीनियर चिकित्सक गिरफ्तार
Senior Doctor

केटी न्यूज़/मुंगेर

मुंगेर सदर अस्पताल के सीनियर चिकित्सक डॉ. असीम को पुलिस ने शराब पीने के मामले में उनके घर बेलन बाजार से गिरफ्तार किया है।उनको गिरफ्तार कर पुलिस उत्पाद थाना ले गई।थाने में आरोपी चिकित्सक रो रहे थे।उनका कहना था कि हमको फंसाया जा रहा है।गिरफ्तार डॉ असीम ने बताया कि मुझे जान बूझकर डॉ. राम प्रवेश ने फंसाया है। मेरी कोई गलती नहीं है। वहीं, डॉ. राम प्रवेश ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर साइन करने को लेकर विवाद हुआ था।

डॉ. राम प्रवेश ने बताया कि किसी केस के मृत व्यक्ति के पोस्टमॉर्टम के लिए बोर्ड ने एक टीम का गठन किया था।जिसमें डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. राम प्रवेश कुमार और डॉ. असीम थे। उसी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने को लेकर दोनों डॉक्टर्स के बीच विवाद हुआ था। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों आपस में उलझ गए। राम प्रवेश ने तुरंत इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी और कहा डॉ. असीम शराब पीकर आए हैं। वह मेरे साथ बदसलूकी कर रहे

हैं।

अस्पताल परिसर में नहीं मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम उनके आवास बेलन बाजार गई। डॉ. असीम को हिरासत में लेकर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। फिर डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया।शराब पीने की पुष्टि उत्पाद विभाग के पुलिस अधिकारी चंदन कुमार ने की है।

डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए उत्पाद विभाग के सीनियर अधिकारी को फोन पर डॉक्टर को पकड़ने का निर्देश दिया।सूचना पर टीम जब अस्पताल पहुंची तो डॉ. असीम किसी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।सदर अस्पताल कर्मियों ने बताया कि सीएस ने पूरी घटना की जानकारी डीएम अवनीश कुमार सिंह को दी।