मां बनी अपने 8 साल के बेटे की क़ातिल

एक महिला का चौंकाने वाला मामला सामने आया।एक मां ही अपने बेटे की हत्यारी बन गई।

मां बनी अपने 8 साल के बेटे की क़ातिल
Murder

केटी न्यूज़/दिल्ली

मां और बच्चे का रिश्ता सबसे अनोखा माना जाता है।एक मां अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है।लेकिन इस उदहारण को गलत साबित करते हुए,इस बीच एक महिला का चौंकाने वाला मामला सामने आया।एक मां ही अपने बेटे की हत्यारी बन गई।यह घटना हरियाणा के गुरुग्राम के सरहौल गांव का है।जहां 8 साल के इकलौते बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया गया।हत्या की वजह जानकर आप सब हैरान हो जायेंगे।

बच्चे की शर्ट पर दाग लगा था और उसने बुक भी गुमा दी थी।जिस वजह से गुस्से मां ने अपने 8 साल के बेटे कार्तिक की कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी।यह मामला सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे सामने आया।

कार्तिक नाम का 8 साल का बच्चा गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पहली क्लास में पढ़ता था।बच्चे के पिता अरविंद कुमार एक सोसायटी में टाइल लगाने का काम करते हैं।सोमवार दोपहर करीब 2 बजे पत्नी पूनम ने अरविंद को कॉल करके कहा कि बेटे की तबियत खराब है।अरविंद ढाई बजे के आसपास घर पहुंचा ताे पत्नी की गोद में बेटा बेहोश पड़ा था। मां ने बताया कि वह स्कूल से आया था।पीने का पानी दिया और फिर वह बेहोश हो गया। बच्चे को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के गले पर निशान देखकर डॉक्टर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना के बाद सेक्टर-18 थाना पुलिस ने अरविंद के बयान पर  खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की। फिलहाल हत्या में किसी और के शामिल होने वाली बात पर भी छानबीन जारी है।महिला की उम्र 25 साल है और पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है। मंगलवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें भी कपड़े से गला दबाने और हत्या करने की बात सामने आई है।

कुछ दिन पहले ऐसी ही निर्दयी मां का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था।जिसमें एक मां अपनी छोटी सी बेटी को बेरहमी से मारती दिख रही है।इसमें  एक महिला छोटी सी बच्ची को जमीन पर लिटाकर पीट रही है जो लड़की की मां होने का दावा कर रही है।वीडियो में छोटी लड़की अपने बचाव में मदद की गुहार लगा रही है और लगातार चिल्लाती दिख रही है।मां उस बच्ची का गला घोंटने की कोशिश भी करती है।बाद में वह लड़की को मारती और खींचते हुए दूसरे कमरे में ले जाती है।इस वीडियो को भी कई यूजर्स और पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था।