दलित परिवार पर दबंगों ने ढाया कहर,2 महिलाओं 5 लोग बुरी तरह पीटा

हरियाणा के गुरुग्राम में दलित परिवार पर दबंगों का कहर देखने को मिला है।यहां कुछ दबंगों ने मामूली विवाद में एक दलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट कर दी।

दलित परिवार पर दबंगों ने ढाया कहर,2 महिलाओं 5 लोग बुरी तरह पीटा
Victime

केटी न्यूज़/गुरुग्राम

हरियाणा के गुरुग्राम में दलित परिवार पर दबंगों का कहर देखने को मिला है।यहां कुछ दबंगों ने मामूली विवाद में एक दलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट कर दी।मामला सोहना के भोंडसी थाना इलाके के गांव बहल्पा का है।यहां रविवार सुबह दबंगों ने दलितों से मारपीट कर दी।घर घुसकर तोड़फोड़ मचा दी।परिवार के लोगों को जमकर पीटा।लोगों की इस कदर पिटाई कर दी कि 2 महिलाओं सहित 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए।मामले में सभी घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां से दो घायलों को गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है बच्चों का क्रिकेट को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था।जिसके समझौते को लेकर दबंगों ने दलितों पर रविवार के सुबह दबाव बनाया।जब वह नहीं माने तो मारपीट शुरू कर दी।घायल सुनील ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका भांजा गांव में आया था।जिसका गांव के ही लड़कों के साथ क्रिकेट को लेकर झगड़ा हो गया था।जिसकी एक शिकायत भोंडसी थाने में दी गई थी।

 

इसी शिकायत को लेकर रविवार की सुबह गांव के लोग उसके घर पर आए।उन्होंने उसे इस मामले में राजीनामा की बात कही। जब उसने इंकार किया तो धमकी देते हुए चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद 5-6 लोग लाठी डंडों से लेस होकर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।महिलाओं से मारपीट कर अभद्रता भी की गई।एक महिला के सिर पर आरोपियों ने फावड़े से वार कर दिया।आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने घर के दरवाजे तोड़कर घर में रखे सामान को तोड़ डाला।थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक का कहना था।दलित पक्ष के लोगों ने तहरीर दी है।इस तहरीर में गांव बहल्पा निवासी सतीश, योगेश, मनीष, मनोज, देवेंद्र, प्रदीप अन्य के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।वहीं, भोंडसी पुलिस मामले की जांच कर रही है।