पत्नी के मोबाइल में व्यस्त रहने पर बौखलाया पति, बालकनी से फेंका नीचे

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र की घटना है। एक महिला के लिए मोबाइल जानलेवा साबित हो गया।

पत्नी के मोबाइल में व्यस्त रहने पर बौखलाया पति, बालकनी से फेंका नीचे

केटी न्यूज़/रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र की घटना है।एक महिला के लिए मोबाइल जानलेवा साबित हो गया। पत्नी के मोबाइल देखने से नाराज पति ने उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।फिलहाल पत्नी को डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पति सुनील जनबंधु काम से घर लौटा था। इसके बाद उसने पत्नी से खाना मांगा लेकिन पत्नी खाना देने की जगह मोबाइल देखने में व्यस्त थी।बस इसी बात पर पति को इतना गुस्सा आया कि वो पत्नी को घर से बाहर बालकनी में ले गया और दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया।इस बीच पड़ोस के लोगों ने घटना के बाद पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचना दी।पति के धक्का देने से नीचे गिरी पत्नी को गंभीर चोट आई है।