दिल्ली में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार,स्कूल बस में हुआ एक छात्रा का यौन उत्पीड़न
दिल्ली में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है।आनंद विहार इलाके में एक स्कूल बस में एक छात्रा का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।
केटी न्यूज़/न्यूज़
दिल्ली में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है।आनंद विहार इलाके में एक स्कूल बस में एक छात्रा का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अपने घर बस में बैठकर जा रही थी।निजी स्कूल ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।पीड़िता विवेकानंद स्कूल की छात्रा है।
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, इस मामले में माता-पिता घटना की पूरी जानकारी देने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत देने को आगे नहीं आए हैं। बयान के मुताबिक अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी बस चालक, बस कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।