सेहत से खिलवाड़: नकली फॉर्च्यून ऑयल बेचने के आरोप में तीन दुकानदार गिरफ्तार, पांच एफआईआर दर्ज

ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।

सेहत से खिलवाड़:  नकली फॉर्च्यून ऑयल बेचने के आरोप में तीन दुकानदार गिरफ्तार, पांच एफआईआर दर्ज
Fake Fortune Oil

केटी न्यूज/मिर्जापुर। 

ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने कहा कि बहुचर्चित कंपनी के नाम खाने में इस्तेमाल होने वाले नकली तेज बेचे जा रहे है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी। जांच टीम अधिकारी गोपी किशोर बेरा ने कटरा कोतवाली पुलिस थाना को सूचना दी कि जिले में कंपनी के नाम पर नकली फॉर्च्यून ऑयल बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। कंपनी की टीम के साथ कटरा कोतवाली पुुलिस की टीम ने मुकेरी बाजार में छापेमारी की। यहां दीपक कुमार एंड अमित कुमार और गोपाल ट्रेडर्स नाम से संचालित दुकान से नकली तेल के नौ डिब्बे बरामद किए। इनमें 15-15 लीटर के तीन और दो-दो लीटर के छह सोयाबीन ऑयल के डिब्बे शामिल हैं। दुकान मालिक अमित जायसवाल और अक्षत जायसवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। इसके बाद कंपनी की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र से मनोज कुमार केशरवानी नाम से संचालित दुकान के मालिक मनोज कुमार केशरवानी निवासी वासलीगंज को गिरफ्तार किया। उनकी दुकान से 16 डिब्बे नकली सोयाबीन तेल बरामद हुए। 

उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही: फॉर्चून 

फॉर्चून कंपनी कंपनी द्वारा भेजी गई टीम के अधिकारी तोलन चक्रवर्ती ने कहा कि जिले में कंपनी के नाम पर नकली तेल की आपूर्ति बाजारों में किया जा रहा है। अभी भी मार्केट में भारी मात्रा में नकली तेल मौजूद है। जिसे ग्राहकों के पास पहुंचने से पहले ही बरामद करने के प्रयास में पुलिस व अधिकारियों की मदद से टीम से जूटी है। जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ कोई भी किसी प्रकार से खिलवाड़ ना कर सके। तोलन चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी की जांच अधिकारियों के साथ मिलकर आगे भी जारी रहेगी और कार्रवाई होती रहेगी।

तीन गिरफ्तार पांच दुकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर

एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि कटरा और मिर्जापुर नगर कोतवाली थाना इलाके में नकली तेल बेचने के आरोप में दो दुकान से तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज गया। मिर्जापुर सिटी एएसपी नीतेश सिंह ने कहा कि ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर नकली तेल बेचें जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की रही हैै। एसपी सिटी ने कहा कि नकली तेल का धंधा लालगंज से संचालित हो रहा था। लालगंज और कटरा थाने में 2-2 और शहर कोतवाली में 1 मालिक के खिलाफ एफआईआर कंपनी के अधिकारियों के द्वारा कराया गया है।