जेल में बंद हिन्‍दू संत चिन्‍मय कृष्‍ण दास की तबीयत बेहद खराब

ढाका में हिन्‍दू अल्‍पसंख्‍यकों के पक्ष में आवाज उठाने पर संत चिन्‍मय कृष्‍ण दास को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया है।वह गंभीर रूप से बीमार हैं

जेल में बंद हिन्‍दू संत चिन्‍मय कृष्‍ण दास की तबीयत बेहद खराब
Krishna Das

केटी न्यूज़/ढाका

ढाका में  हिन्‍दू अल्‍पसंख्‍यकों के पक्ष में आवाज उठाने पर संत चिन्‍मय कृष्‍ण दास को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया है।वह गंभीर रूप से बीमार हैं, लेकिन उनका समुचित इलाज नहीं कराया जा रहा है।जेल में बंद हिन्‍दू संत चिन्‍मय कृष्‍ण दास की तबीयत बेहद खराब है। बांग्‍लादेश में सक्रिय हिन्‍दू संगठनों का कहना है कि चिन्‍मय कृष्‍ण दास जेल में गंभीर रूप से बीमार हैं, लेकिन बांग्‍लादेश सरकार उनका सही से इलाज नहीं करवा रही है। हिन्‍दू संगठनों ने समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे 1 जनवरी 2025 को सभी मंदिरों में चिन्‍मय कृष्‍ण दास के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए पूजा करें। 

बांग्‍लादेश में सैकड़ों हिन्‍दू लोगों की संपत्तियों को तबा‍ह कर दिया गया है। उनके घर-मकान के साथ ही दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसके बावजूद मोहम्‍मद यूनुस की अगुआई वाली अंतरिम सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

बांग्‍लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्‍थ करने के बाद से पड़ोसी देश में हिंसा और लूटपाट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अराजकता का माहौल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अल्‍पसंख्‍यकों का जीना दुश्‍वार हो चुका है।खासकर हिन्‍दुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है और महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है। आवाज उठाने वाले हर शख्‍स को जेल के अंदर ठूंस दिया जा रहा है । संत चिन्‍मय कृष्‍ण दास भी ऐसा ही नाम है, जिनपर बेइंतहा जुल्‍म ढाए जा रहे हैं