कड़ाके की ठंड से होगा नए साल का स्वागत
दिल्ली एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में लगातार बारिश ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी। रविवार को दिन साफ रहने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
केटी न्यूज़/नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में लगातार बारिश ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी। रविवार को दिन साफ रहने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। अब भारतीय मौसम विभाग ने नए साल उसकी पूर्व संध्या पर मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।दूसरी तरफ, उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में नए साल पर शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, नए साल का आगमन कड़ाके की ठंड के साथ होने की प्रबल संभावना है।मौसम विज्ञानियों ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है।नॉर्थ इंडिया के कई स्टेट में शीतलहर चलने के साथ ही बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में नया साल का जश्न मनाने और बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए यदि हिल स्टेशन जाने का इरादा है तो उसपर दोबारा से विचार करने की जरूरत है।श्रीनगर से लेकर शिमला, मनाली और उत्तराखंड में भी भारी हिमपात की वजह से हालात बिगड़ गए थे।शनिवार और रविवार को मौसम में सुधार होने से हालात बेहतर हुए हैं।