पटना में बीपीएससी स्टूडेंट्स पर खूब बरसी लाठियां,जाने कारण

जेपी गोलंबर पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उनपर लाठियां बरसाईं।

पटना में बीपीएससी स्टूडेंट्स पर खूब बरसी लाठियां,जाने कारण
Protest

केटी न्यूज़/पटना

 जेपी गोलंबर पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उनपर लाठियां बरसाईं।पटना में परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बीपीएससी स्टूडेंट्स ने उग्र प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। लाठीचार्ज और वाटर कैनन को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं। 

बीपीएससी प्रदर्शन मामले में प्रशांत किशोर पर केस दर्ज किया गया।बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान उनके ऊपर पानी की बौछार भी गई। इसकी वजह से करीब चार घंटे तक जेपी गोलंबर के साथ-साथ पूरे पटना की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त रही।