अजय निषाद ने क्यों हटाया अपने नाम के आगे से' मोदी का परिवार'
सांसद अजय निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे से 'मोदी का परिवार' हटा दिया
केटी न्यूज़/बिहार
मुजफ्फरपुर से सांसद "अजय निषाद" आज अपनी पार्टी से शायद पाला बदलने वाले हैं।यह कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे से 'मोदी का परिवार' हटा दिया है।
अनुमान है कि वो आज दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं।मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद को इस बार बीजेपी की तरफ से टिकट नही मिला है।ऐसे में वो अब कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।सीट बंटवारे के बाद कई नेताओं और नामी चेहरों ने अपना दल बदला है।
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में NDA में जो सीट बंटवारा हुआ है,उसके तहत इस तरह से मिली हैं सींटे
भाजपा की पार्टी -17
जेडीयू की पार्टी - 16
चिराग पासवान की पार्टी -5
जीतन राम मांझी की पार्टी -1
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी-1