पीके की बढ़ी मुसीबत,लीगल नोटिस हुआ जारी, 7 दिन में जवाब मांगा
बीपीएससी की परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ गई है। आयोग की ओर से प्रशांत किशोर को एक लीगल नोटिस जारी किया
केटी न्यूज़/पटना
बीपीएससी की परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ गई है। आयोग की ओर से प्रशांत किशोर को एक लीगल नोटिस जारी किया गया है और 7 दिन में जवाब भी मांगा है।
पीके ने आरोप लगाया था कि बीपीएससी की सीटों का सौदा 1 करोड़ रुपये से लेकर 1.5 करोड़ रुपये में कर दिया है और इसी कारण से आयोग परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा नहीं कराना चाहता है।आयोग ने प्रशांत किशोर को नोटिस पर 7 दिन में जवाब देने को कहा है। बीपीएससी ने कहा कि अगर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आयोग पर लगाए गए आरोप को 7 दिनों के अंदर साबित नहीं किया तो माना जाएगा कि उन्होंने बीपीएससी की छवि धूमिल करने के लिए आपराधिक साजिश रची थी। प्रशांत किशोर 9 दिनों से आमरण अनशन पर है। पीके बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।