सीबीआई के हाशिये पर पटना एम्स के 4 MBBS स्टूडेंट,नीट पेपर लीक का है मामला
सीबीआई की टीम बुधवार की दोपहर पटना एम्स पहली बार पहुंची।यहां सीबीआई ने पटना एम्स के 4 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।
केटी न्यूज़/पटना
सीबीआई की टीम बुधवार की दोपहर पटना एम्स पहली बार पहुंची।यहां सीबीआई ने पटना एम्स के 4 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।3 छात्र 2021 बैच थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं तो एक छात्र सेकेंड ईयर का है. इन सभी चार छात्रों के नाम और बेच की जानकारी भी सामने आई है. पटना एम्स के जिन 4 मेडिकल स्टूडेंट्स को सीबीआई ने गिरफ्तार किया, उन सभी 4 छात्र के नाम की जानकारी मिली है. इनमें 3 छात्र 2021 बैच के यानि थर्ड ईयर के छात्र हैं, जबकि चौथा छात्र सेकेंड ईयर का है. इनके कमरे सील कर दिए गए हैं और मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं।सीबीआई सुबह से इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।
इन गिरफ्तार 4 छात्रों के नाम हैं चन्दन कुमार, राहुल कुमार और करण जैन।ये सभी तीसरे वर्ष यानी थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं।जबकि चौथा छात्र कुमार शानू सेकेंड ईयर का है।पहली बार में सीबीआई अपने साथ चंदन सिंह को ले गई। इसके बाद दूसरी बार में शाम 6 बजे कुमार शानू और राहुल आनंद को अपने साथ ले गई।इसके बाद करण जैन को भी सीबीआई अपने साथ ले गई। चंदन सिंह सिवान तो कुमार शानू पटना का रहने वाला है।वहीं, राहुल आनंद धनबाद का रहने वाला है, जबकि करण जैन अररिया का रहने वाला है।
नीट पेपर लीक कांड में सीबीआई की टीम उन लोगों तक पहुंचाना चाहती थी जिन्होंने लीक हुए क्वेश्चन पेपर को सॉल्व किया था।एम्स से जिन मेडिकल स्टूडेंट्स को पकड़ा गया है इन्होंने पेपर सॉल्व करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीबीआई की टीम इनसे लगातार पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार इनकी पेपर सॉल्व करने में किस तरह की भूमिका रही है।