जिले में अपराधियों की खैर नहीं दिसम्बर माह में पांच आर्म्स -सात गोली बरामद, 573 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल: एसपी
एसपी ने दिसंबर माह के दौरान जिले में पुलिस को मिली सफलता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि दिसंबर में कुल 573 अपराधियों को गिरफ्तारी किया गया। वहीं, एक देशी रायफल, एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा व सात कारतूस बरामद किया गया। वहीं, शराब तस्करी को विफल करते हुए 2287.815 लीटर विदेशी शराब व 1219.06 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। साथ ही, शराब मामले में कुल 363 गिरफ्तारी की गई। दूसरी ओर, 23 मोटरसाइकिल-23, चार कार, एक स्कार्पियो, एक ट्रक, दो ट्रैक्टर, एक पिकअप वैन, दो टेम्पू, एवं एक स्कूटी भी बरामद किए गए। इसके अलावा वाहन चेकिंग में 75,73,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
- थाना क्षेत्रों में जो भी कमियां हैं उसे जल्द दूर करें सभी थानाध्यक्ष : एसपी शुभम आर्य
- क्राइम मीटिंग में बक्सर एसपी ने की सभी थानों की समीक्षा, दिए कई दिशा-निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिवेदित कांड तथा उनके सापेक्ष निस्तारण, गिरफ्तारी की संख्या, वारंट निष्पादन की संख्या, गंभीर किस्म के कांड की समीक्षा, बेहतर गश्ती व्यवस्था की समीक्षा, डायल 112 की कार्यप्रणाली की समीक्षा, इसके अतिरिक्त परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तथा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की थाना-वार समीक्षा की गई और ज्यादातर मामलों में बक्सर पुलिस के सभी थानों का परिणाम संतोषजनक रहा। कुछ थाना क्षेत्रों में जो कुछ कमियां पाई गईं, उन्हें दूर करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अनुपालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा गश्ती व्यवस्था और चेकिंग के लिए जो एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर की निगरानी में चेकिंग व्यवस्था की गई थी, उसके लिए भी निर्देश दिए गए। हालांकि उक्त का अनुपालन किया जा रहा है, लेकिन और बेहतर ढंग से स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल, बैंक, ज्वेलरी शॉप्स, बड़े बाजार तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस की बेहतर उपस्थिति तथा चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए।
दिसंबर माह की उपलब्धी पर हुई चर्चा रू बैठक में एसपी ने दिसंबर माह के दौरान जिले में पुलिस को मिली सफलता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि दिसंबर में कुल 573 अपराधियों को गिरफ्तारी किया गया। वहीं, एक देशी रायफल, एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा व सात कारतूस बरामद किया गया। वहीं, शराब तस्करी को विफल करते हुए 2287.815 लीटर विदेशी शराब व 1219.06 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। साथ ही, शराब मामले में कुल 363 गिरफ्तारी की गई। दूसरी ओर, 23 मोटरसाइकिल-23, चार कार, एक स्कार्पियो, एक ट्रक, दो ट्रैक्टर, एक पिकअप वैन, दो टेम्पू, एवं एक स्कूटी भी बरामद किए गए। इसके अलावा वाहन चेकिंग में 75,73,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।