चौगाईं सीएचसी में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों व कर्मियों की कराई जाएगी तैनाती - सांसद

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने शनिवार को चौगाईं सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से अस्पताल के सभी कक्षों का अवलोकन किया।

चौगाईं सीएचसी में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों व कर्मियों की कराई जाएगी तैनाती - सांसद

- बक्सर सांसद ने किया चौगाईं सीएचसी का औचक निरीक्षण, व्यवस्था से खुश दिखे सांसद

केटी न्यूज/चौगाईं

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने शनिवार को चौगाईं सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से अस्पताल के सभी कक्षों का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों की तत्परता देख सांसद खुश नजर आए। हालांकि पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड होने के बावजूद यहां सीएचसी जैसी सुविधाएं देखने को नहीं मिली। मसलन मानक के अनुरूप डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों की कमी नजर आई। इसके अलावे अल्ट्रा साउंड व ईसीजी की सुविधा भी नदारद थी। पूछने पर पता चला कि इसके लिए टेक्निसियन की बहाली नहीं की गई है

सांसद ने कहा कि इस अस्पताल को सीएचसी के मानक के अनुरूप डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी तथा अन्य संसाधन मुहैया कराने के लिए वे सरकार से बात कर अविलंब बहाली कराएंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वे इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व ईसीजी जांच कराने की व्यवस्था का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों को मानकों के हिसाब से सुविधाएं मिलनी चाहिए। 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ चौगाईं के चर्चित राजद नेता बद्री सिंह, नावानगर प्रमुख अंकित यदुवंशी मौजूद थे। वही चौगाईं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेन्द्र सिंह, डॉ. पंकज कुमार, बीसीएम विकास कुमार सिंह आदि मौजूद थे।