जल संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के अजय को किया सम्मानित

डुमरांव के दक्षिण टोला के रहने वाले जलपुत्र के नाम से विख्यायत अजय राय को डुमरांव नगर के वार्ड नंबर 35 की पार्षद धनलगनी देवी और उनके प्रतिनिधि उमेश राम ने जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर के सैर माता के मंदिर प्रांगण में प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

जल संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के अजय को किया सम्मानित

- नगर परिषद ने अजय राय को नियुक्त किया है ब्रांड एम्बेसडर

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के दक्षिण टोला के रहने वाले जलपुत्र के नाम से विख्यायत अजय राय को डुमरांव नगर के वार्ड नंबर 35 की पार्षद धनलगनी देवी और उनके प्रतिनिधि उमेश राम ने जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर के सैर माता के मंदिर प्रांगण में प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

वहीं, मौके पर मौजूद वार्ड के सभी समुदाय के लोगों ने अजय के कार्यों का एक स्वर में जमकर सराहना की। इस संबंध में वार्ड पार्षद धनलगनी देवी और उनके प्रतिनिधि उमेश राम ने कहा कि अजय एक बहुत ही होनहार और मेहनतकश युवा हैं। उनके द्वारा जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य निश्चित तौर पर अतुलनीय है।

आज के दौर में लोगों की छोटी छोटी समस्याओं के कारण काफी परेशानी हो रही है। जिनको युवाओं को आगे आकर निष्पादित करना होगा। उन्होंने डुमरांव व आसपास के युवाओं से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। बताते चलें की अजय राय के बेहतर कार्यों को देखते डुमरांव नगर परिषद ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है।