जियो लाइफ फाउंडेशन द्वारा डुमरी में किया गया रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन बोले मुखिया प्रेम सागर - रक्त दान से बड़ा कोई महादान नहीं कई लोगों की बचायी जा सकती है जिंदगी

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्त ऐसी चीज है जिसका निर्माण वैज्ञानिक नहीं कर सकते है। जब किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ती है तो ऐसे ही किए गए रक्तदान से मरीज की मदद कर उसकी जान बचाई जाती है। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान करना

जियो लाइफ फाउंडेशन द्वारा डुमरी में किया गया रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन बोले मुखिया प्रेम सागर - रक्त दान से बड़ा कोई महादान नहीं कई लोगों की बचायी जा सकती है जिंदगी

केटी न्यूज/ सिमरी 

सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में रविवार को को जियो लाइफ फाउंडेशन और अमृता बीज भंडार डुमरी के माध्यम से एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरी मुखिया प्रेमसागर कुमार व सरपंच धर्मपाल कुवंर द्वारा किया गया।  शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान की सुविधा प्रदान की गई, जिसमें नागरिकों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कंपनी के प्रतिष्ठित अधिकारी, जैसे जेडएम धीमान विश्वास, आरएम शशि भूषण झा, एसई संतोष कुमार मिश्रा, डीजीओ मुकेश चौबे ने आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।

यह ब्लड डोनेट कैंप इंडियन रेड़क्रांस सोसाईटी बक्सर के माध्यम से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथी डुमरी मुखिया प्रेम सागर कुमार ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्त ऐसी चीज है जिसका निर्माण वैज्ञानिक नहीं कर सकते है। जब किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ती है तो ऐसे ही किए गए रक्तदान से मरीज की मदद कर उसकी जान बचाई जाती है। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।  

शिविर के दौरान जेडएम धीमान विश्वास ने रक्तदाताओं को जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात नियमों के महत्व को समझाया गया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देती है, बल्कि सुरक्षित यातायात के लिए भी प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। जियो लाइफ फाउंडेशन ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए इस महान कार्य में उनके योगदान को सराहा।  इस दौरान चंदन कुमार, अखिलेेश तिवारी, अखिलेश कुमार गंगा सागर कुमार, मुकेश चौबे, नवीन कुमार, संजीव चौबे, राम कुमार चौबे मौजूद रहे।