निःशुल्क जांच शिविर में सैकड़ो मरीजों की हुई मफ्त जांच, मिला उचित सलाह

डुमरांव के लंगटू महादेव मंदिर के ठीक सामने वाली गली में स्थित आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सक डॉ. कुमार सूरज के नेतृत्व में एक मुफ्त जांच शिविरि का आयोजन किया गया था।

निःशुल्क जांच शिविर में सैकड़ो मरीजों की हुई मफ्त जांच, मिला उचित सलाह

- लंगटू महादेव मंदिर के ठीक सामने वाली गली स्थित आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक में आयोजित हुआ था शिविर

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के लंगटू महादेव मंदिर के ठीक सामने वाली गली में स्थित आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सक डॉ. कुमार सूरज के नेतृत्व में एक मुफ्त जांच शिविरि का आयोजन किया गया था। 

इस जांच में शिविर में डॉ. सूरज द्वारा सैकड़ो मरीजों का मुफ्त जांच कर उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मरीज इस क्लीनिक में आए थे। अधिकांश मरीज पेट, छाती, बीपी, सुगरा, थायराड आदि की जांच कराने आए थे। जिनका बारी-बारी से डॉ. सूरज ने आधुनिक मशीनों से जांच किया तथा उन्हें जरूरी सलाह भी दिये।

वही, केशव टाइम्स से बातचीत के दौरान डॉ. सूरज ने कहा कि वर्तमान समय में खान पान की गड़बड़ी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है। उन्होंने कहा कि फास्ट फूड का सेवन, खाने में नमक व चीनी की मात्रा अधिक लेना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अज्ञानतावश भी खाने में नमक का अधिक प्रयोग कर रहे है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि रेस्टोरेंट या होटल के खाने में नमक की मात्रा अधिक रहती है, लेकिन नमकीन स्वाद को कम करने के लिए होटल या रेस्टोरेंट वाले उसमें मीठी चटनी भी मिला देते है, जिससे हमे पता भी नहीं चलता है और हम मात्रा से बहुत अधिक नमक का सेवन कर लेते है, जिसका असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है।

 

वही, उन्होंने कहा कि खान पान में परहेज कर तथा अपनी दिनचर्या को सुधार हम कई बीमारियों से बच सकते है। उन्होंने लोगों को नियमित मार्निंग वॉक, व्यायाम आदि करने की सलाह भी दी है। वहीं, कहां कि किसी भी तरह की बीमारी में हमें विशेषज्ञ डॉक्टर से ही सलाह लेनी चाहिए।

शिविर को संपन्न कराने में अस्पताल संचालक दिनेश केशरी, रमेश केशरी, संजय कुमार समेत अस्पताल कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।