बिहार में छह आईपीएस का तबादला देखे लिस्ट
बिहार विभान सभा चुनाव को लेकर सरकार अब एक्शन मोड़ आ गयी है। 20 मई सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाया है। जिसमें 12 आईएएस अधिकारियों, बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारियों का फेरबदल कर दिया है। सरकार यहीं नही रूकी छह आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। जिसकर अधिसूचना बिहार सरकार ने जारी कर दी है।

केटी न्यूज/पटना
बिहार विभान सभा चुनाव को लेकर सरकार अब एक्शन मोड़ आ गयी है। 20 मई सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाया है। जिसमें 12 आईएएस अधिकारियों, बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारियों का फेरबदल कर दिया है। सरकार यहीं नही रूकी छह आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। जिसकर अधिसूचना बिहार सरकार ने जारी कर दी है।
बिहार सरकार ने 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी, जो आर्थिक अपराध इकाई के एसपी के पद पर पटना में तैनात थे उन्हें राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी बना दिया है। वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी राकेश कुमार सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। राकेश कुमार सिन्हा पहले लोकायुक्त कार्यालय, पटना में एसपी के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पटना के एसपी 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई, पटना का एसपी बनाया गया है। वहीं 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अनंत कुमार राय को सहायक पुलिस महानिरीक्षक सह ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले अनंत कुमार राय बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा के पद पर तैनात थे।
2018 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा को सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी दी है। मनीष कुमार सिन्हा को विशेष सुरक्षा दल का समादेष्टा नियुक्त किया गया है। वह पहले विशेष खासा के एसपी (सुरक्षा) के पद पर तैनात थे। वहीं विशेष सुरक्षा दल के समादेष्टा राजेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का समादेष्टा बनाया गया है। राजेश कुमार भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के अधिकारी हैं।