बड़े पैमानें पर बिहार में चला तबादला एक्सप्रेस 12 आईएएस व 36 एसडीएम बदले गये, बक्सर एसडीएम बने अविनाश कुमार तो डीडीसी बने अकाश चौधरी

बिहार में चुनाव पूर्व बडे स्तर तबादला एक्सप्रेस चलाया गया है। जिसमें 12 आईएएस का तबादला किया है। जिसमें 2021 बैच के अकाश कुमार चौधरी को अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा समस्तीपुर से उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बक्सर बनाया गया है। बबक्सर डीडीसी महेन्द्र पाल को अभी पोस्टिंग इन वेटिंग रखा गया है।

बड़े पैमानें पर बिहार में चला तबादला एक्सप्रेस 12 आईएएस व 36 एसडीएम बदले गये,  बक्सर एसडीएम बने अविनाश कुमार तो डीडीसी बने अकाश चौधरी

केटी न्यूज/पटना/बक्सर

बिहार में चुनाव पूर्व बडे स्तर तबादला एक्सप्रेस चलाया गया है। जिसमें 12 आईएएस का तबादला किया है। जिसमें 2021 बैच के अकाश कुमार चौधरी को अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा समस्तीपुर से उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बक्सर बनाया गया है। बबक्सर डीडीसी महेन्द्र पाल को अभी पोस्टिंग इन वेटिंग रखा गया है। वहीं बिहार में 36 एसडीएम का तबादला किया गया है। जिसमें बक्सर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा के स्थान पर अनुमंडल पदाधिकारी बाकां अविनाश कुमार को बक्सर एसडीएम बनाया गया है।  अभी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा को पोस्टिंग इन वेटिंग रखा गया है। 

अनुमंडलाधिकारी के ताबदले का देखे लिस्ट 

12 आईएएस अधिकारियों के तबादले का लिस्ट देखें

खबर में अपडेट जारी.............