लोगों का एक छोटा कदम, डेंगू की बीमारी से समाज को बचा सकता है - डॉ. विनोद

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और विभिन्न सरकारी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को डेंगू के लक्षण, इसके जांच व इलाज के साथ बचाव की भी जानकारी दी गई। इस क्रम में जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर यूपीएचसी के कर्मचारियों के अलावा जिला यक्ष्मा केंद्र, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय समेत जीएनएम के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

लोगों का एक छोटा कदम, डेंगू की बीमारी से समाज को बचा सकता है - डॉ. विनोद

- राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संस्थानों व सरकारी स्कूलों में जागरूकता अभियान

- कोरानसराय में पीएसपी सदस्यों ने स्कूली बच्चियों को दी डेंगू से बचाव की जानकारी

केटी न्यूज/बक्सर 

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और विभिन्न सरकारी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को डेंगू के लक्षण, इसके जांच व इलाज के साथ बचाव की भी जानकारी दी गई। इस क्रम में जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर यूपीएचसी के कर्मचारियों के अलावा जिला यक्ष्मा केंद्र, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय समेत जीएनएम के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार देखें, साफ करें, ढकें- डेंगू को हराने के उपाय करें की थीम पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष डेंगू के मामलों में वृद्धि के कारण जन स्वास्थ्य के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय है। अतः सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डेंगू नियंत्रण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के साथ साथ जिला प्रशासन और स्थानीय नगर निकायों के स्तर भी डेंगू नियंत्रण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अभियान में सहयोग करने की अपील की। कहा कि लोगों का एक छोटा कदम, समाज को इस बीमारी से बचा सकता है।

सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में होती है डेंगू की निरूशुल्क जांच 

डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि डेंगू एक गंभीर वायरल बीमारी है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। डेंगू नियंत्रण के लिए सभी क्षेत्रों में सफाई कार्य तेज कर दी गई है। रुके हुए पानी को हटाने और कीटनाशक का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। वहीं, डेंगू के मच्छरों का प्रसार रोकने के लिए स्रोत नाशक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मच्छरों के अंडे और लार्वा को नष्ट करने पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही, प्रत्येक प्रखंड के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर लोग डेंगू की निरूशुल्क जांच करा सकते हैं। जनसाधारण को डेंगू से बचाव और नियंत्रण के बारे में जागरूक करने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मामलों पर सख्त निगरानी रख रहा है, और जहां भी नए मामले सामने आ रहे हैं, वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

स्कूली बच्चियों को दी गई डेंगू के लक्षणों की जानकारी 

वहीं, जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। इस क्रम में कोरानसराय मध्य विद्यालय में रोगी हितधारक मंच के माध्यम से स्कूली बच्चियों को डेंगू के लक्षणों की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें डेंगू के इलाज और इससे बचाव के संबंध में बताया गया। मौके पर कोरानसराय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) की सीएचओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सभी लोगों को डेंगू के लक्षणों की भी जानकारी होनी आवश्यक है। डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, और खून बहने की समस्या शामिल हैं।

यदि इन लक्षणों का अनुभव हो, तो तत्काल चिकित्सा सहायता लें। वहीं, कुछ सामान्य प्रबंधन से हम डेंगू से स्वयं का बचाव कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले घरों के आस-पास किसी भी जगह पर पानी न रुकने दें, जैसे गमले, कूलर, टायर इत्यादि। साथ ही, अपने घर और आस-पास की जगहों की सफाई करें। वहीं, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों से बचने के लिए मच्छर निरोधक का प्रयोग करें। साथ ही, शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें ताकि मच्छर आपको काट न सकें। वहीं, इस दौरान सीएचओ ने स्कूली बच्चियों के बीच ओआरएस के पैकेट व आयरन की गोलियों का भी वितरण किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य छोटे लाल, शिक्षकों में पूर्णानंद मिश्रा (पीएसपी सदस्य), धीरज पाठक, आशा कार्यकर्ता सुजाता देवी, सीएफएआर के डीसी आशीष पांडेय, एसपीए अमित सिंह व स्कूली छात्राएं मौजूद रही।