कार्रवाई, डीएम ने डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के डीएस का वेतन किया बंद, सीएस से शो-कॉज

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल की लचर व्यवस्था खासकर दोयम दर्जे की सफाई व्यवस्था से नाराज डीएम अंशुल अग्रवाल ने डीएस डॉ. गिरिश सिंह का वेतन बंद कर दिया है, वही इसी मामले में सीएस डॉ. एससी सिन्हा से शो-कॉज किया है।

कार्रवाई, डीएम ने डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के डीएस का वेतन किया बंद, सीएस से शो-कॉज

केटी न्यूज/बक्सर

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल की लचर व्यवस्था खासकर दोयम दर्जे की सफाई व्यवस्था से नाराज डीएम अंशुल अग्रवाल ने डीएस डॉ. गिरिश सिंह का वेतन बंद कर दिया है, वही इसी मामले में सीएस डॉ. एससी सिन्हा से शो-कॉज किया है। शो-कॉज का संतोष जनक जबाव नहीं मिलने पर सीएस का वेतन भी बंद किया जा सकता है।

बता दें कि डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल की लचर व्यवस्था व अस्पताल में पसरी गंदगी की शिकायत डीएम से की गई थी। इस मामले में डीएम ने जांच करवा कार्यसंस्कृति में सुधार लाने की चेतावनी दी थी। लेकिन, जीविका के माध्यम से हो रहे सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। जिससे नाराज डीएम ने डीएस का वेतन बंद कर दिया है।

बता दें कि अभी एक दिन पहले ही डीएम ने लापरवाही बरतने वाले अनुमंडलीय अस्पताल व सदर अस्पताल के 18 चिकित्सकों से शो-कॉज किया था। जिसमें डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ. गिरिश सिंह का नाम भी शामिल था। वही, आज की कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।