हथियार लहराने वाले माफिया अब जान की भीख मांग रहे हैं --योगी आदित्यनाथ

हथियार लहराने वाले माफिया अब जान की भीख मांग रहे हैं --योगी आदित्यनाथ

-घोसी में सीएम योगी का दबंगों पर साधा निशाना

केटी न्यूज/मऊ 

जनपद के घोसी विधानसभा  उपचुनाव में वोटिंग से पहले शनिवार को बीजेपी की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, ओपी राजभर के अलावा कई मंत्री और विधायक मौजूद थे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद से असलहा लहराने वाले माफिया, आज व्हील चेयर पर अपनी जान की भीख मांगते हुए दिखाई देते हैं। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में आज किसी गरीब की जमीन कोई कब्जा नहीं कर सकता, अगर कर लिया तो बुलडोजर भी तैयार है।

वहीं घोसी पहुंचे सीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

 इस दौरान चुनावी जनसभा में दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य नजर नहीं आए। हालांकि ओपी राजभर, संजय निषाद और पटेल मंच पर एक साथ दिखे। वहीं नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी और सांसद विनोद सोनकर भी मंच पर मौजूद थे। दारा सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए सीएम ने कहा सुबह का भूला अगर शाम को आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। समाजवादी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाते हुए सीएम ने कहा कि यह वही सरकार है जब जन्माष्टमी आई थी तो थानों में जन्माष्टमी के त्योहार पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन अब मेरी सरकार जन्माष्टमी के त्यौहार को धूमधाम से मनाएगी।

2005 के दंगों का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मऊ में हुए 2005 के दंगों के समय मैं गोरखपुर से सांसद था, तब दंगाबाजों के खिलाफ लड़ने के लिए मैं ही गोरखपुर से चला था। सीएम ने आगे कहा कि घोसी का उपचुनाव महत्वपूर्ण है, इसका महत्व वही समझ पाएंगे जिन्होंने 2005 में हुए मऊ के दंगों को नजदीक से महसूस किया होगा। तत्कालीन सपा सरकार में दंगाई खुलेआम असलहे लहराते हुए निर्दाेषों की हत्या कर रहे थे। उस वक्त न तो केंद्र की कांग्रेस सरकार कुछ बोली न ही राज्य की सपा सरकार कुछ कर पाई थी।

वहीं इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया आज केवल एक ही नेता की ओर देखती है। दुनिया के किसी भी कोने में संकट आने पर लोग आज केवल प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देखते हैं। मोदी जी की पहल पर ही हर समस्या का समाधान निकलता है। अपनी सरकार की तारीख करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में बीजेपी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के जन-जन के विकास के लिए कार्य किए हैं। बीजेपी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है।