मऊ: राहुल गांधी के आरक्षण बयान पर भाजपा का हमला, कांग्रेस पर पिछड़ों के हक मारने का आरोप

मऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए आरक्षण खत्म करने वाले बयान को लेकर बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

मऊ: राहुल गांधी के आरक्षण बयान पर भाजपा का हमला, कांग्रेस पर पिछड़ों के हक मारने का आरोप

केटी न्यूज़। मऊ

मऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए आरक्षण खत्म करने वाले बयान को लेकर बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। 

इस दौरान पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश राजभर ने कहा कि राहुल गांधी का विदेशी धरती पर जाकर पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने की बात करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश में जाकर राजनैतिक पागलपन का शिकार हो जाते हैं। कोई भी देशभक्त नागरिक विदेश में अपने देश के खिलाफ नहीं बोलता, लेकिन राहुल गांधी विदेशी ताकतों के हाथों की कठपुतली बनकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार हमेशा सत्ता का भूखा रहा है और अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए राहुल गांधी ने सभी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस और उनके नेता हमेशा से पिछड़ों का हक छीनकर तुष्टिकरण की राजनीति करते आए हैं। राहुल गांधी का यह बयान उनकी और कांग्रेस की आरक्षण विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। 

उन्होंने आगे कहा कि जिन प्रदेशों में इंडी गठबंधन की सरकारें हैं, जैसे बंगाल, तेलंगाना और कर्नाटक, वहां पिछड़े वर्ग का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दिया जा रहा है। राहुल के बयान से साफ है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, अनिल चौहान, मनोज जायसवाल, अवधेश वर्मा, संतोष विश्वकर्मा, गिरीश गुप्ता, सूरज चौहान, शिव चौहान, राधेश्याम और जुलकरनैन अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।