इश्क की खुमारी: तीन बच्चों के पिता ने पांच बच्चों की मां से की कोर्ट में शादी, पहली पत्नी में मचाया ताडंव
कहा जाता है कि इश्क अंधा होता है। न जो वो जाति देखता है ना ही मजहब और ना ही उम्र की दहलीज। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जहां तीन बच्चों के बाप को प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि पांच बच्चों की मां के साथ कोर्ट में जाकर शादी कर ली।

केटी न्यूज/पटना
कहा जाता है कि इश्क अंधा होता है। न जो वो जाति देखता है ना ही मजहब और ना ही उम्र की दहलीज। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जहां तीन बच्चों के बाप को प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि पांच बच्चों की मां के साथ कोर्ट में जाकर शादी कर ली। घटना बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र की है। जहां इस अनोखी प्रेम कहानी कि चर्चा गांव से लेकर शहर तक है।
स्थानीय लोगों के अनुसार राजेश कामत और रेखा देवी की प्रेम कहानी आंखों ही आंखों से शुरू हुई और धीरे-धीरे फोन पर बातचीत तक पहुंच गई। इश्क का जुनून ऐसा चढ़ा कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। परन्तु जैसे ही घटना की जानकारी पहली पत्नी मीना देवी को हुई फिर क्या उसने ताडंव मचा दिया। फिर क्या पुरा मुहल्ला व शहर जान गया। पहली पत्नी मीना देवी ने जैसे ही पति राजेष को दूसरी पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद सौरबाजार के डिगा चौक पर बड़ा ड्रामा देखने को मिला। राहगीर भी इस नज़ारे को देखकर रुक गए और कुछ लोग मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने लगे तो मजा लेने लगे।