डी ए वी स्कूल ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

डी ए वी स्कूल द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ आयोजित किया गया।

डी ए वी स्कूल ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन
Sports competition

केटी न्यूज़/बक्सर

डी ए वी स्कूल द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष  खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ आयोजित किया गया।जिसमें दूर-दूर से डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने अनेक खेलों के माध्यम से भाग लिया ।यह खेल प्रतियोगिता डी ए वी बक्सर एवं  पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में आयोजित किया गया था ।इस प्रतियोगिता के आयोजन में डी ए वी पब्लिक स्कूल डुमरांव का परचम काफी ऊपर था। इस विद्यालय के प्रतिभागियों ने अनेक खेलों में अपना परचम लहराते हुए अपने विद्यालय , अपने जिले एवं गांव का नाम रौशन किया। 

कबड्डी के प्रमुख खिलाड़ी सचिन कुमार यादव , बॉक्सिंग के प्रमुख खिलाड़ी राजकुमार यादव,  रेसलिंग में आदित्य कुमार यादव,  एथलीट में सागर और प्रत्यूष वॉलीबॉल में सूरज आदि खिलाड़ियों की भूमिका प्रभावशाली थी ।यह प्रतियोगिता क्लस्टर वन में आयोजित की गई थी। विजयी टीम जोनल के लिए क्वालीफाई की इसके बाद अगला मैच स्टेट लेवल का होगा उसके बाद नेशनल लेवल होगा।विद्यालय के प्राचार्य श्री सी के पाठक खेल, प्रशिक्षक श्री मोनल कुमार,  रामरतन प्रजापति आदि शिक्षकगण द्वारा बताया गया की कबड्डी ,बॉक्सिंग, रेसलिंग,  एथलीट 400 मीटर एवं एथलीट 800 मीटर में स्वर्ण पदक विजेता रहे एवं वॉलीबॉल की टीम फाइनल मैच में रजत पदक प्राप्त करते हुए उपविजेता रही ।

इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिससे स्कूल के प्रधानाध्यापक , शिक्षकगण तथा सभी कर्मचारियों ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए बधाईयां दी एवं आगे आने वाले खेल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी ।