छठ महापर्व के अंतिम दिन नगर परिषद की ओर से सफाई और सौंदर्यीकरण में दिखी जबरदस्त सक्रियता
बिक्रमगंज में छठ महापर्व के अंतिम दिन नगर परिषद ने सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रयास किए, जिनसे शहर भर में उमंग और श्रद्धा का माहौल रहा।
केटी न्यूज़/रोहतास
बिक्रमगंज में छठ महापर्व के अंतिम दिन नगर परिषद ने सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रयास किए, जिनसे शहर भर में उमंग और श्रद्धा का माहौल रहा। युवा से लेकर वृद्ध सभी भक्त लोग छठी मईया के प्रति अपनी आस्था को प्रदर्शित करते हुए घाटों से लेकर सड़कों और गलियों तक सफाई में जुटे रहे।
इस अवसर पर नगर परिषद ने छठ घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत सभी प्रमुख घाटों की साफ-सफाई की गई। नगर सभापति मनोरंजन सिंह, उपसभापति अमृता देवी और वार्ड 14 के पार्षद प्रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने बताया कि छठ पर्व को लेकर शहर और वार्ड स्तर पर लगातार सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अतिरिक्त मजदूरों की तैनाती की गई थी। इस सफाई कार्य में देर रात तक जुटे रहे, ताकि महापर्व के दौरान व्रतियों को कोई असुविधा न हो।
इसके अलावा, नगर परिषद ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, पानी के गहरे स्तर पर निगरानी और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की थी, जिसके कारण व्रतियों ने एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण में सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे महापर्व की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान माना।