नगर पंचायत वार्ड संख्या 12 में RCC नाली और छठ पूजा घाट का उद्घाटन

काराकाट नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की योजना के तहत तेनुवा टोला से ट्रांसफार्मर होते हुए ललन सिंह के घर तक RCC नाली का निर्माण कार्य किया गया है

नगर पंचायत वार्ड संख्या 12 में RCC नाली और छठ पूजा घाट का उद्घाटन

केटी न्यूज़/रोहतास

काराकाट नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की योजना के तहत तेनुवा टोला से ट्रांसफार्मर होते हुए ललन सिंह के घर तक RCC नाली का निर्माण कार्य किया गया है, जिसकी प्राक्कलित राशि 14,80,240 रुपए है। इसके साथ ही, तेनुवा टोला पर छठ पूजा घाट का भी निर्माण किया गया, जिसकी प्राक्कलित राशि 9,70,100 रुपए है। 

इन दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन काराकाट नगर पंचायत की मुख्य पार्षद राधिका कुमारी, उप मुख्य पार्षद रविश रंजन, ईओ सीमाब मतीन, वार्ड पार्षद अजय सिंह, वार्ड पार्षद संतोष तिवारी और मुख्य पार्षद अभिभावक मुन्ना भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद, मुख्य पार्षद ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की।

मुख्य पार्षद ने कहा कि लोक आस्था और सूर्योपासना का यह चार दिवसीय महापर्व छठ मनाने से लोगों को धन और धान्य की प्राप्ति होती है। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद थी।