गोवर्धन पूजा पर भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, स्थानीय पहलवानों ने दिखाया दमखम
बिक्रमगंज (रोहतास) में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में स्थानीय पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, और इस दौरान मेले का आनंद भी लिया गया।
केटी न्यूज़/रोहतास
बिक्रमगंज (रोहतास) में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में स्थानीय पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, और इस दौरान मेले का आनंद भी लिया गया।
काराकाट प्रखंड में जय श्री जोरावरपुरा, सकला और अन्य स्थानों पर दंगल का आयोजन हुआ, जबकि बिक्रमगंज प्रखंड के धारूपुर, शिवपुर, घोसिया कला समेत कई जगहों पर भव्य गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दावथ, नगर पंचायत कोआथ, बभनोल, शाहिनाव, सेमरी और अन्य स्थानों पर भी गोवर्धन पूजा की गई।
सूर्यपुरा में हर साल की तरह इस बार भी बाहरी पहलवानों को आमंत्रित किया गया, और दंगल में विभिन्न पुरस्कारों की राशि भी रखी गई। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मुखिया प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया सीता सिंह, हीरालाल सिंह, प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन, सीओ गोल्डी कुमारी, थाना अध्यक्ष प्रिया कुमारी और स्थानीय विधायक भी शामिल रहे।
कुसुम्हरा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने भी दंगल और पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने विभिन्न पूजा स्थलों का दौरा करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी। प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह और मुखिया चंदन कुमार सिंह भी लोगों से मिलकर बधाई देते नजर आए।