पीएम मोदी आज़मगढ़ रैली में बोल पड़े "कोई माई का लाल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जहां उन्होंने आजमगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर जोरदार तरीके से बात की।

पीएम मोदी आज़मगढ़ रैली में बोल पड़े "कोई माई का लाल...
केटी न्यूज़,  ऑनलाइन डेस्क: आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जहां उन्होंने आजमगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर जोरदार तरीके से बात की और कहा कि "कोई माई का लाल इस कानून को खत्म नहीं कर सकता"। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने CAA के तहत नागरिकता देने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को नागरिकता दी जा रही है, उनमें अधिकतर दलित, ओबीसी और पिछड़ी जातियों के लोग हैं। इन लोगों पर विदेशों में अत्याचार हुआ और भारत में कांग्रेस की सरकारों ने भी इनकी सुध नहीं ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने CAA के नाम पर झूठ का पहाड़ खड़ा कर दिया और यूपी सहित पूरे देश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया। पीएम मोदी ने कहा, "इन दलों ने सात दशकों तक हिंदू-मुसलमान किया और अब ये कह रहे हैं कि जब मोदी जाएगा तो CAA को हटा दिया जाएगा। लेकिन मैं कहता हूं कि इस देश में अब कोई माई का लाल ऐसा नहीं है, जो CAA को खत्म कर सके।"

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सेक्युलरिज्म का ढोंग रचा और देश को सांप्रदायिक आग में झोंक दिया। पीएम मोदी ने कहा, "आपने देखा होगा कि हमारे विरोधियों की बोलती बंद हो गई है। वे दबी जुबान में कह रहे हैं कि मोदी जाएगा तो हम 370 वापस लेकर आएंगे। लेकिन अब कोई भी 370 को वापस लाकर वोटबैंक की राजनीति नहीं कर पाएगा।"

आजमगढ़ की पिछली स्थिति को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज से दस साल पहले आजमगढ़ को आतंकवाद और दंगों का गढ़ माना जाता था। सपा की सरकार ने आजमगढ़ के लिए कुछ नहीं किया। तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में दंगाइयों का सम्मान करते थे और आतंकियों को छोड़ दिया जाता था। इसी रवैये की वजह से देशभर में आतंकवाद फला-फूला।"

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में कश्मीर में शांति आई है और संविधान का गौरवगान हुआ है। उन्होंने कहा, "चालीस साल के बाद कश्मीर में भारत के लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया। अब कोई भी 370 को वापस लाकर वोटबैंक की राजनीति नहीं कर पाएगा।"

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में बंगाल से लेकर दिल्ली, पंजाब तक हजारों शरणार्थी परिवारों को उनकी पहचान मिलेगी और वे सम्मान के साथ रहेंगे। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर सेक्युलरिज्म का चोला पहना था, जिसे अब मोदी ने उतार दिया है।

रैली के अंत में पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि वे उनकी सरकार को समर्थन दें ताकि देश को आगे बढ़ाया जा सके और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत जरूरतमंदों को न्याय मिल सके।