विभव तो गिरफ़्तार हो गए पर क्या स्वाति से भी इन सवालों को पूछा गया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। यह गिरफ्तारी 'आप' सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में हुई है। इस मामले के बाद से बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है।

विभव तो गिरफ़्तार हो गए पर क्या स्वाति से भी इन सवालों को पूछा गया
केटी न्यूज़,  ऑनलाइन डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। यह गिरफ्तारी 'आप' सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में हुई है। इस मामले के बाद से बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण सवाल अब भी उठ रहे हैं।

सवाल 1: स्वाति मालीवाल ने तीन दिन बाद एफआईआर क्यों दर्ज करवाई?

स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि 13 मई को उनके साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार ने मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि बिभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, लात-घूसे चलाए, सिर पटका और धक्का मुक्की की। स्वाति के अनुसार, उन्होंने सीएम आवास से ही पुलिस को फोन किया था और अत्याचार की जानकारी दी थी।

लेकिन सवाल उठता है कि स्वाति ने तुरंत एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करवाई? वे पुलिस थाने भी गई थीं, लेकिन बिना शिकायत लिखवाए वापस चली गईं। अगर मारपीट हुई थी, तो वे बिना शिकायत के कैसे वापस चली गईं? इसके अलावा, एफआईआर दर्ज करवाने में तीन दिन क्यों लगे? इन तीन दिनों में ऐसा क्या हुआ जो स्वाति को तुरंत शिकायत दर्ज करवाने से रोका?

सवाल 2: 13 मई को नॉर्मल, मेडिकल वाले दिन लड़खड़ाते हुए?

आम आदमी पार्टी का कहना है कि 13 मई को जब स्वाति सीएम आवास से बाहर निकलीं, वे आराम से चल रही थीं। लेकिन 17 मई को जब मेडिकल हुआ, वे लड़खड़ाते हुए बाहर निकलीं। सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के सामने भी यही सवाल उठाया है। अगर इतनी मारपीट हुई थी, तो स्वाति 13 मई को आराम से कैसे चल रही थीं? यह सवाल इसलिए भी उठता है क्योंकि 13 मई की घटना का पूरा वीडियो सामने नहीं आया है। जो वीडियो उपलब्ध है, उसमें स्वाति के दावों की पुष्टि नहीं हो रही।

 सवाल 3: वायरल वीडियो में बिभव की नहीं दिख रही कोई गलती

13 मई का वीडियो में स्वाति सोफे पर बैठी हुई दिख रही हैं और दो कर्मचारी उनसे बात कर रहे हैं। वीडियो में कर्मचारी स्वाति से बाहर चलने को कह रहे हैं, लेकिन स्वाति कहती हैं कि उन्होंने 112 पर कॉल कर दिया है और एसएसपी को वहीं बुलाने को कह रही हैं। वीडियो में बिभव की कोई भूमिका नजर नहीं आ रही है। स्वाति ने जरूर बिभव के बारे में अपशब्द बोले हैं, लेकिन मारपीट का कोई प्रमाण नहीं है। पुलिस को अब तक घटना की सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिली है।

 सवाल 4: स्वाति मालीवाल आखिर सीएम आवास आई क्यों थीं?

इस पूरे विवाद में सबसे बड़ा सवाल है कि स्वाति मालीवाल 13 मई को अचानक से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने क्यों आई थीं? उन्होंने अपनी शिकायत में इस मुलाकात के कारण का जिक्र नहीं किया है। किस उकसावे में बिभव ने कथित मारपीट की, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। स्वाति के आने का कारण पता चलने पर इस पूरी घटना की असली और सच्ची कहानी सामने आ सकती है।

यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि स्वाति काफी समय से आम आदमी पार्टी के साथ सक्रिय नहीं दिखाई दे रही थीं। केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर उनकी जमानत तक, किसी भी मुद्दे पर स्वाति का कोई बयान नहीं आया। ऐसे में अचानक क्यों उन्हें केजरीवाल से मिलने की जरूरत पड़ी, यह समझना जरूरी है।

इस घटना ने राजनीति में नया मोड़ ला दिया है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना है कि आगे इस मामले में क्या निष्कर्ष निकलता है और क्या सच्चाई सामने आती है।