कोई 'हेमा मालिनी'तो है नही,जो चाटने के लिए बनाते होंगे-रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला 1 अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।सभा मे उन्होंने भाजपा नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ विवादित बयान दिया

कोई 'हेमा मालिनी'तो है नही,जो चाटने के लिए बनाते होंगे-रणदीप सुरजेवाला
Heema Malini

केटी न्यूज़/दिल्ली

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला 1 अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।सभा मे उन्होंने भाजपा नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ विवादित बयान दिया था।रणदीप सुरजेवाला ने कहा था MP-MLA क्यों बनते हैं जिससे वो हमारी आवाज़ को उठा सके।कोई 'हेमा मालिनी'तो है नही,जो चाटने के लिए बनाते होंगे..?उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।इसे लेकर BJP ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है।

हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया

हेमा मालिनी ने भी इस बीच सुरजेवाला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा उनका काम है कहना।विपक्ष है तो मेरे लिए अच्छा तो बोलेंगे नही।उन्हें बोलने दीजिए जनता मेरे साथ है और मुझे उनके बयान से कोई फर्क नही पड़ता।विपक्ष का काम बयानबाजी ही करना है।

कंगना ने भी किया पलटवार

सुरजेवाला के इस बयान का मंडी से भाजपा उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पलटवार किया।कंगना ने कहा 'बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी,लेकिन कांग्रेस नफ़रत की दुकान खोलकर बैठी हुई है।महिलाओं के प्रति ऐसी गिरी हुई सोच रख कर कांग्रेस नेता हार की हताशा और कुंठा से अपने चरित्र का पतन कर रहे हैं।