"गोबरही गांव में नवनिर्मित शिव धाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह 18 फरवरी से 26 फरवरी तक, भव्य आयोजन की तैयारी में बैठक आयोजित"

मांझी प्रखंड के गोबरही गांव में स्थित नवनिर्मित शिव धाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह 18 फरवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाशिवरात्रि तक आयोजित होगा।

"गोबरही गांव में नवनिर्मित शिव धाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह 18 फरवरी से 26 फरवरी तक, भव्य आयोजन की तैयारी में बैठक आयोजित"

केटी न्यूज़ / छपरा

मांझी प्रखंड के गोबरही गांव में स्थित नवनिर्मित शिव धाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह 18 फरवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाशिवरात्रि तक आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन की तैयारी के लिए छपरा शहर के मिड टाउन होटल (नगर निगम चौक, छपरा) में सनातन धर्मालंबियों की एक बैठक पं. अरुण पुरोहित, धर्म प्रचारक की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत समाजसेवी अजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, डॉ. किरण सिंह, अजय सिंह, विनोद कुमार सिंह, सारण जिला आईटीआई के अनिरुद्ध कुमार सिंह, राजेश डाबर और विशाल ब्याहुत द्वारा पिछले सप्ताह मारुति मानस मंदिर में कथावाचक इंद्रदेव सरस्वती के सफल आयोजन के लिए उन्हें अंग वस्त्र, फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

अरुण पुरोहित ने बताया कि अजय सिंह ने वृंदावन और अयोध्या से कथावाचक को सारण की धरती पर लाकर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, और उनके कार्यों की सभी ने सराहना की।

अरुण पुरोहित, धर्म प्रसार जिला प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बताया कि गोबरही स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह 18 फरवरी से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान शिव महापुराण, रासलीला, और प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता साध्वी पंछी देवी तथा काशी के विद्वान आचार्य द्वारा महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शिव शक्ति धाम का निर्माण सारणवासियों के जन सहयोग से हो रहा है, और मंदिर ट्रस्ट द्वारा सनातन वैदिक वेद विद्यालय एवं वृद्धाश्रम की स्थापना भी की जाएगी।

कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए अगली बैठक 16 दिसंबर, सोमवार को नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक में अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह (मुखिया), समाजसेवी डॉ. किरण सिंह, राजेश डाबर, विशाल ब्याहुत, पि.डी. बाबा, विपिन कुमार सिंह, रामबाबू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।