राजद कार्यकर्ताओं ने गड़खा में बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना दिया

गड़खा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ एकदिवसीय धरना आयोजित किया। इस धरने की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव राय ने की।

राजद कार्यकर्ताओं ने गड़खा में बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना दिया

केटी न्यूज़/छपरा

गड़खा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ एकदिवसीय धरना आयोजित किया। इस धरने की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव राय ने की।

पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेंद्र राम ने धरने के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार आम गरीबों को लूटकर पूंजीपतियों को समृद्ध बनाने में जुटी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीब किसानों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और बिजली स्मार्ट मीटर थोपकर जनता को और भी परेशान कर रही है।

सुरेंद्र राम ने कहा, "यह बिजली स्मार्ट मीटर नहीं, बल्कि आम गरीब जनता को लूटने वाला एक धोखा है। इसमें कई खामियां हैं, जैसे अधिक मीटर रीडिंग, रिचार्ज में परेशानी और महंगी बिजली। सरकार इन समस्याओं को हल करने के बजाय स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों को लूटने का काम कर रही है।"

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजद सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे पर संघर्ष को तेज करेगा, जब तक सरकार बिजली स्मार्ट मीटर लगाने के अपने फैसले को वापस नहीं लेती।

इस धरना कार्यक्रम में समाजसेवी व राजत के वरिष्ठ नेता श्रीकांत सिंह यादव  मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश राय, वरिष्ठ नेता डॉ. सुरेंद्र राय, मुखिया प्रतिनिधि महेश राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, युवा नेता गुड्डू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष गुलामे गौश, शहाबुद्दीन अंसारी, विनोद राय, धर्मेंद्र राय, आनंदी राय, राकेश राय, सोनू राय, ललन राम, शंकर राम, सतेन्द्र पासवान, जितेंद्र राय, अनिल राय, विनोद राम, संजय राम, गोपाल राय सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।