अपने आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को जरूर कर लें लॉक,लॉक ना करने के जाने नुकसान

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल के कई मामले पिछले दिनों सामने आए हैं। यह केवल एक आईडी नहीं है बल्कि हमारी जरूरत बन गया है।

अपने आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को जरूर कर लें लॉक,लॉक ना करने के जाने नुकसान
Aadhar Card

केटी न्यूज़/दिल्ली

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल के कई मामले पिछले दिनों सामने आए हैं। यह केवल एक आईडी नहीं है बल्कि हमारी जरूरत बन गया है। बैंक अकाउंट ओपन करने से नया सिम कार्ड खरीदने तक के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसके गलत इस्तेमाल की वजह से आपक भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

होटल में कमरा बुक करना हो या ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक करनी हो, हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इन जगहों पर हम धड़ल्ले से अपना आधार कार्ड शेयर कर देते हैं और इसके मिसयूज के बारे में नहीं सोचते हैं। हालांकि, यह गलती काफी भारी पड़ सकती है। आधार कार्ड की जानकारी चोरी करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं। 

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें हैकर्स आधार कार्ड की जानकारी चुराकर लोगों को लाखो की चपत लगा चुके हैं। अगर, आप भी नहीं चाहते हैं कि आपके साथ भी ऐसा हो तो आपके कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कहीं भी आधार कार्ड को शेयर न करें। अगर, करना जरूरी है तो आप मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपका आधार नंबर शेयर नहीं होता है। 

इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बायोमैट्रिक लॉक होने की वजह से KYC वेरिफिकेशन पूरी नहीं होगी और आपकी आइडेंटिटी सुरक्षित रह सकती है।